भाजपा जिलाध्यक्ष सिरमौर विनय गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की कमरऊ तहसील स्थित सतौन गांव में आ रहे हैं। डबल इंजन की सरकार ने जिला सिरमौर के हट्टी समुदाय को जनजातीय क्षेत्र की सौगात मंजूर की है वर्ष 1967 से यह मांग इस क्षेत्र की प्रमुख मांग रही है और यह जिला सिरमौर की सबसे बड़ी सामाजिक मांग रही है। राज्य और केंद्र सरकार के ईमानदार प्रयासों से यह हाटी समुदाय की यह मांग पूर्ण हुई है और यह पल क्षेत्र के लिए उत्साह का अवसर है। विनय ने कहा कि अमित शाह इस महत्वपूर्ण अवसर पर यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। हाटी समुदाय के अंतर्गत इस क्षेत्र की 154 पंचायत आती है और साथ ही यह मुद्दा जिला सिरमौर के 4 विधानसभा का है । यह कार्य डबल इंजन सरकार की गिरिपार को एक ऐतिहासिक सौगात है। इस रैली का नाम ” हाटी आभार रैली” रखा गया है, यह मुद्दा 3 लाख हाटीयो का मुद्दा है इसी आधार पर यह नाम तय हुआ है । उन्होंने कहा कि इस रैली के प्रबंधन के लिए 150प्रमुख कमेटियां बनाई हैं। सतौन में गृह मंत्री के आगमन से समस्त गिरिपार और भारतीय जानता पार्टी में जोरदार उत्साह है । गुप्ता ने कहा कि हिमाचल में डबल इंजन सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है और कई ऐसे फायदे हैं जो सरकार ने आम जनता को दिए हैं। सिरमौर जिले की सभी 5 सीटों पर भाजपा जीतेगी और हम एक बार फिर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सक्षम नेतृत्व में सरकार बनाएंगे। इसी रैली के नियमित सिरमौर की भाजयुमो इकाई की भी बैठक हुई और इस रैली के मद्देनजर भाजयुमो जिला सिरमौर की साज-सज्जा का काम देखेगा। बैठक में बोर्ड चेयरमैन बलदेव तोमर, संसदीय क्षेत्र सह प्रभारी शिशु भाई धर्मा ने भी भाग लिया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्ण नंदा, साकेश शर्मा, संदीप छींटा, पवन चौधरी, रोहित चौधरी,पूर्ण ठाकुर, अभिषेक अग्रवाल,दिनेश चौहान, रणवीर तोमर, मनोज ठाकुर, अनिल चौहान ,मुकेश चौहान आदि मोजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed