124 वीं खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खंड पांवटा साहिब कन्या स्कूल के मैदान में हुई। जिसमें कुल 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि और दिनेश नेगी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रतियोगिता में कुल 12 केंद्र के 73 स्कूल शामिल हैं। परिणाम:एथलेटिक्स छात्र वर्ग शॉटपुट प्रतियोगिता में अभय प्रथम स्थान पर सागर पांवटा जॉन दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर भंगानी जॉन से अरुण रहे। वहीं छात्रा वर्ग में भंगानी जॉन से प्रथम स्थान पर मनु द्वितीय स्थान पर सिमरन और तृतीय स्थान पर समीक्षा रही। छात्र वर्ग 50 मीटर में जामनीवाला के शोभित प्रथम जामनीवाला के पुष्पेंद्र दूसरे और सिरमौरी ताल के फैजान तीसरे स्थान पर रहे।छात्रा वर्ग में समीक्षा प्रथम अलसफा द्वितीय और स्वाति सिरमौरी ताल तीसरे स्थान पर रही।100 मीटर छात्र वर्ग में सागर पांवटा साहिब प्रथम, शोभित जामनीवाला द्वितीय और दीवांश तृतीय स्थान पर रहे। छात्राओं में सना प्रथम समीक्षा पांवटा साहिब द्वितीय और मनप्रीत सिरमौरी ताल तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर में छात्र वर्ग में गौरव प्रथम हर्ष चौधरी द्वितीय और सागर तृतीय स्थान पर रहा। छात्रा वर्ग में वंदिता प्रथम, सिमरन जामनीवाला द्वितीय मनप्रीत सिरमौरी ताल तृतीय स्थान पर रही।इस अवसर पर खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी परनीत कौर, पीटीएफ पांवटा खंड प्रधान राजेश शर्मा, महासचिव रविंदर सिंह, बीआरसीसी पांवटा प्रभारी पूर्ण तोमर, रामपाल, राकेश, प्रताप सिंह, रक्षा ठाकुर, सीएचटी अंजना महेश्वरी, खेल सचिव राम लाल हांडा ,प्रेस मीडिया प्रभारी प्रताप तोमर, जगत तोमर ,सीमा खोसला, सानिया वर्मा, दीर्घायु प्रसाद प्रिंसिपल कन्या स्कूल पांवटा साहिब आदि लोग मौजूद रहे। मार्च पास्ट में जामनीवाला जॉन प्रथम रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed