शिमला :- खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जहां शरीर का विकास होता है वहीं युवा पीढ़ी बढ़ते नशे की कुरीतियों से भी दूर रहती है। यह बात आज बहुउद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने ठियोग खण्ड स्तरीय अंडर-14 की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुग्गर में अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुग्गर में अंडर-14 की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में अध्यक्ष्ता

युवा वर्ग को खेल स्पर्धाओं में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए। उन्होंने अंडर-14 प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र एवं छात्राओं को कहा कि जहां आप शारीरिक रूप से स्वयं को स्वस्थ रखेंगे वहीं कड़ी मेहनत कर आने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर जिला का नाम उज्जवल करेंगे तथा आने वाली अन्य प्रतियोगिता में राज्य, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर देश व प्रदेश का नाम उज्जवल करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों की कमी को पूर्ण करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में रोजगार प्रदान करने के लिए तीन प्रतिशत खेल कोटा भी निर्धारित किया है। प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे मैदानों का निर्माण करवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा निर्धन, असहाय तथा आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रदेश में कल्याणकारी योजनाओं को चलाया है।

प्रदेश में 125 यूनिट बिजली मुफ्त, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी मुफ्त, गृहिणी उज्जवला योजना के तहत 3 सिलेंडरों को निःशुल्क देना तथा वृद्ध जनों के कल्याण के लिए वृद्धापेंशन योजना की आयु सीमा को घटाया गया है।उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए बस किराए में 50 प्रतिशत छूट दी गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed