चेन्नई पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में चैंपियनशिप (Indian Power Lifting Championship ) के बैनर तले आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के पांवटा साहिब की प्रीति राय ने (सिल्वर मेडल)रजत पदक और कांस्य पदक जीतकर अपना ,अपनी फैमिली,ग्रीन जिम और पूरे हिमाचल का नाम रोशन किया है.

हालांकि, प्रीति राय पिछली बार इस प्रतियोगिता में गोल्ड भी जीत चुकी है. प्रीति राय अब तक कुल 12 पदक जीत चुकी है। उत्तराखंड से ये टीम अर्जुन गुलाटी द्वारा कुछ चयनित पुरुष एवम महिला चेन्नई पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन में ले जाया गया था ।जिसमे पांवटा साहिब की प्रीति राय भी एक थी जिन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए दो पदक हासिल किए।

चेन्नई में पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन की तरफ़ से 14 सितंबर से 18 सितंबर तक हो रही प्रतियोगता में प्रीति राय ने दो पदक जीते है । चेन्नई पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन में चेन्नई में जाकर पांवटा की प्रीति राय ने महिला और पूरा सिरमौर का नाम रोशन किया है। अपनी जीत का श्रेय प्रीति राय हमेशा से अपनी फैमिली को देती आ रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed