ताइवान और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। खबर है कि चीन के 27 लड़ाकू विमान ताइवान के एयर डिफेंस एरिया में दिखे। विमानों के वहां आने से ताइवान सरकार ने भी तुरंत एक्शन ले लिया है की तरफ कुछ लड़ाकू विमान रवाना कर दिए गए।


चीन के कुछ लड़ाकू विमान देखे गए हैं उनमें 5j -16, 16 Su -30 फाइटर जेट शामिल है। ताइवान की सरकार के मुताबिक खतरे को देखते हुए तुरंत डिफेंस एक्टिवेट कर दिया है उनके खुद के लड़ाकू विमान मौके पर भेजे गए हैं।पिछले कुछ दिनों से लगातार ताइवान में हलचल देखने को मिल रही है. जब से अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान दौरे पर आई थीं, चीन की तरफ से धमकियों का दौर शुरू हो गया था. अब उन धमकियों के बाद फाइटर जैट्स के जरिए भी डराने का काम हो रहा है.

By admin

You missed