
देहरादून में आपदा की रात पुल से नीचे गिरी कार में सवार एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। हिमालयन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। अन्य चार लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। घटना शुक्रवार देर रात आपदा प्रभावित गांव सोडा सरोली में हुई थी। भारी बारिश से सौंग नदी के पुल की एप्रोच रोड टूट गई थी। रात करीब साढ़े तीन बजे देहरादून निवासी सतेंद्र बुटोला कार से अपने पिता की अंत्येष्टि में रुद्रप्रयाग जा रहे थे। कार में उनकी पत्नी कृष्णा बुटोला, बेटा सार्थक और दो भाई देवेंद्र व पंकज बुटोला भी सवार थे। रात के अंधेरे में और तेज बारिश के कारण उनको वह टूटा एप्रोच पुल नहीं दिखा और उनकी कार एप्रोच पुल में जा गिरी। उनकी कार को स्थानीय लोगो ने 4 घंटे बाद देखा तो उन लोगो ने तुरंत एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद उन लोगो को वहा से बाहर निकाला। सभी कार सवार लोग घायल थे। उन्हें जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एसडीआरएफ की जनसंपर्क अधिकारी ललिता नेगी ने बताया कि इनमें से पंकज बुटोला (58) की बुधवार को मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।