राजकीय महाविद्यालय कफोटा में कार्यवाहक प्राचार्य डॉo ध्यान सिंह तोमर की अध्यक्षता में ‘शिक्षक-अभिभावक संघ’ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त अभिभावक तथा प्राध्यापकों ने भाग लिया। इस अवसर पर पुरानी शिक्षक अभिभावक संघ की कार्यकारिणी को भंग कर 2022-23 के सत्र के लिए नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें श्री दाता राम शर्मा को अध्यक्ष , जबकि श्रीमती इंद्रा देवी को उपाध्यक्षा चुना गया । इसी प्रकार श्री धनवीर पुण्डीर् को मुख्य सलाहकार, प्रोo सतपाल को सचिव, प्रोoदिनेश कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष तथा प्रोo दिनेश कुमार व प्रोo विक्रम सिंह ठाकुर को लेखा परीक्षक चुना गया। प्राचार्य डॉ ध्यान सिंह तोमर कार्यकारिणी के संरक्षक के रूप में चयनित हुए। बैठक में उपस्थित अभिभावक तथा प्राध्यापकों द्वारा महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के विषय में गहन चर्चा की गई।

कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री दाता राम शर्मा ने सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए अपनी दृढ़ इच्छा एवं लगन के साथ महाविद्यालय के कार्यों में सहयोग के लिए आश्वस्त किया। अंततः कार्यकारिणी के गठन के उपरांत कार्यवाहक प्राचार्य डॉ ध्यान सिंह तोमर ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बधाई दी तथा पीटीए के नियमों व प्राध्यापक-अभिभावक के समन्वित क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाए रखने के लिए उनको सहयोग देने की अपील की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed