रोटरी सखी पावंटा साहिब अपने सामाजिक और साहसिक सहित उत्कृष्ट कार्यों के लिए जाना जाता है, समय समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद करना रोटरी सखी की प्राथमिकता है।
रोटरी सखी की प्रधान सोनिया भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया की पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान जी का पिछले वर्ष लक्ष्य 10,000 बेंच देने का था तो हमने उनसे से निवेदन किया बेंच के लिए तो उन्होंने तुरंत ही भेज दिए में उनका अपने क्लब की और से धन्यवाद करती हूँ

रोटरी पोंटा साहिब और रोटरी पोंटा सखी ने पिछले वर्ष तीन स्कूल 40 बेंच कोटरी व्यास स्कूल , 40 बेंच बाता मंडी स्कूल और 40 बेंच दिगाहली स्कूल में भी दिए थे और आज 40 बेंच बहराल स्कूल को दिए।

इस उपलक्ष्य पर रोटरी प्रधान सोनिया भाटिया, सचिव मीनाक्षी रहल, पूर्व प्रधान डॉक्टर नीना सबलोक ,नवदीप कौर सहोता,सपना खुराना, ममता सत्ती, योगिता गोयल , रजनी कौर , डॉक्टर सर्वजीत कौर और प्रधान राकेश रहल , हिमांशु भाटिया आज स्कूल मेंउपस्थित रहे।

रोटरी परिवार का स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य जीवन जोशी जी ने सभी का धन्यवाद किया और निवेदन किया आगे भी ऐसे ही सहयोग उनके स्कूल को मिलता रहे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed