वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा इकाई की बैठक रेस्ट हाउस में एडवोकेट राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में शहर के निम्न मुद्दो पर चर्चा की गई। शांति स्वरूप गुप्ता द्वारा पिछले माह की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।

सर्वप्रथम खान चन्द नागपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। वरिष्ठ नागरिक परिषद में शहर के मुद्दो पर चर्चा की गई। नगरपलिका क्षेत्र मे बढ़ रहे बंदरो दारा लोगों को परेशान कर रखा है। प्रशासन ने इस वार कोई करवाई नही की, कई दुघटना हो चुकी है, पशु सड़को पर आवारा घूम रहे है जिससे कई दुघटना हो चुकी है, कई ने अपनी जान भी गंवा – चुके है। परन्तु प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की है जा रही है।

शिवा कालोनी की गली में नहर का पानी आ रहा है, जिससे स्थानीय लोगो को बहुत परेशानी उठा रहे हैं। यमुना पूल के आसपास टैक्टर द्वारा रेल व बजरी उठाई जा रही है, जिसके बारे प्रशासन को सब पता होते हुए भी कोई कार्यवाही नही हो रही है, जिससे यमुना पूल के पास ट्रेक्टर से रेत बजरी उठाई जा रही है।

वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा द्वारा उपयुक्त जिला – सिरमौर के पांवटा में डे केयर सेन्टर की माँग जून 2022 को की गई थी ।परिषद द्वारा उपमण्डलधिकारी पाँवटा से भी कई बार चर्चा की,परन्तु 10cto को सीनियर सिटीजन cowail पांवटा के रूप में इस मांग को पूर्ण रूप माना था। परन्तु अभी तक परिषद को डे केयर सेंटर उपलब्ध नही कराया गया। y-Point से विश्वकर्मा चौक तक NH के दोनो तरफ दुबारा से लोगो द्वारा NH की जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया।

सड़‌क के दोनों और गाड़ी खड़ी करने में मुश्किल होती जा रही है।

शहर में बाहर से बहुत रेड़ी वाले पांवटा मे आ रहे हैं। रेडी की पांवटा बाजार में भरम भार हो रही है, जिनका किसी प्रकार पंजीकरण नहीं है, बाजार में पैदल चलना मुश्किल हो रहा है व सुरक्षा का खतरा भी हो रहा है।

मीटिंग में विजय गोयल शान्ति स्वरूप गुप्ता, टी.सी. गुप्ता जिलोक सिंह ,एन. डी. शर्मा एम.एस केथ, वीरेन्द्र कुमार मुदा, सुन्दर लाल गट्टेता, एम. एल डोगरा, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed