सिरमौर के पांवटा साहिब के भगवान परशुराम चौक पर नवें दिन भी प्रदर्शन जारी है।गोसंरक्षण हेतु क्रमिक भूख हड़ताल में 11वें दिन समाजसेवी सुनील चौधरी आगामी 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। 

गौसेवकों सहित पंडित सुभाष भट्ट ने गोअधिकारों के लिए पिछले कल क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे गोसेवक अशोक चौधरी को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया तथा गौसेवक सुनील चौधरी को विजय तिलक व माल्यार्पण कर 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठाया गया। गोहितार्थ यह संघर्ष जारी रहेगा।

उनकी मॉंग है कि जिला सिरमौर की सड़कों से समस्त गोवंश को गौशाला/काऊ सेंचुरी पहुंचाया जाए। सड़कों पर गोवंश को छोड़ने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए। पाॅंवटा साहिब में काऊ सेंचुरी खोली जाए। जिला सिरमौर के सरकारी गोसदनों में व्यवस्था दुरुस्त की जाए। पॉंवटा साहिब के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ रोहताष नागिया द्वारा निर्मित लंपी वायरस की दवाई को तुरंत प्रदेश भर के सभी गोपालको तक पहुंचाया जाए। (इस दवा का सफल ट्रायल कर पशुपालन विभाग के चिकित्सक अपनी रिपोर्ट दे चुके हैं।)

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed