शिलाई ब्लॉक कांग्रेस महासचिव व मीडिया प्रभारी सुनील चौहान ने 5 साल बीजेपी की नाकामियों व झूठ को सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर किया और ठाकुर हर्षवर्धन के कामो को लोगो के बीच लाया
जिसका फायदा ठाकुर हर्षवर्धन चौहान को मिला
सुनील चौहान का कहना है आज शिलाइ विधान सभा के लोग 50 हजार के करीब सोशल मीडिया से जुड़े है देश प्रदेश व शिलाई में क्या हो रहा है साथ साथ पता चलता है और उसी का फायदा शिलाई कांग्रेस सोशल मीडिया ने भुनाया और कामयाबी मिली
परंतु सुनील चौहान ने जो सोशल मीडिया पर रोल अदा किया काबिले तारीफ है ,बेपाक निडर होकर बीजेपी को मुँह तोड़ जवाब दिया बीजेपी के हर पहलू का काउंटर अटैक किया, बीजेपी के हर झूट का जवाब दिया जिससे बीजेपी नेता व उनके भक्त की ओर से कई बार धमकी मिली परन्तु इन सबकी परवाह किये बिना ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के प्रचार में कोई कमी नही आने दी
उनका प्रचार इस तरह किया जिसका बीजेपी कोई तोड़ नही ढूंढ पाई
बीजेपी नेता पर व उनकी सोशल मीडिया पर आई टी सेल व बीजेपी के झूठे कामो पर अटैक करते गए जिससे बीजेपी पिछड़ती चली गई ,सोशल मीडिया पर बीजेपी आई टी सेल ने भाषा का स्तर गिराया यहां तक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान को बुरा भला कहा उनके परिवार तक कड़ा प्रहार किया
परन्तु सुनील चौहान ने उन्हें उनकी भाषा मे ही जवाब दिया ईंट का जवाब पत्थर से दिया ,
जिससे सुनील चौहान बीजेपी के नेता और बीजेपी के लोगो मे हिट लिस्ट पर आये ,उनके रिश्तेदार व उनके परिवार के लोगो को बीजेपी के लोगो द्वारा फोन किये गए कि उन्हें समझाओ नही हम देख लेंगे
परन्तु सुनील चौहान को
डगमंगा नही पाएं सुनील चौहान कांग्रेस के सच्चे और बहादुर सिपाही है
सुनील चौहान का ये भी कहना है बीजेपी ने शिलाई में हर साम दंड भेद अपनाये परन्तु एक ईमानदार स्वच्छ छवि के नेता के इरादे को डगमगा नही पाएं ,शिलाई में बीजेपी ने झूट का प्रचार किया
विकास कागजो में किया जमीनी स्तर पर कुछ नही हुवा
युवा ,सरकार कर्मचारी को बदले की भावना से प्रताड़ित किया गया परंतु शिलाई से कांग्रेस की जीत के साथ हिमाचल में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है और शिलाई मेंजमीनी स्तर पर विकास को गति मिलेगी रुके हुए कामो पर अमली जामा पहनाया जाएगा सरकारी विभागों में खाली पदों को भरा जाएगा सरकारी कर्मचारीयों को परेशान नही है किया जाएगा हम शिलाई को विकास की पथ पर ले जाएंगे
सुनील चौहान का कहना है बीजेपी ने हाटी मुद्दे पर भी राजनीति की कुछ 2 -4 लोग ही नहीं अपना योगदान को बताया जबकि उसमें ऐसा नही है था हाटी की नींव रखने से लेकर हाटी के लिए संघर्ष सभी कांग्रेस व बीजेपी के योद्धाओं ने किया जिन्होंने रात दिन मेहनत करके इसको अमलीजामा पहनाया बीजेपी ने तो उन महान हाटी योद्धाओं को याद तक नही किया जिन्होंने सँघर्ष किया उसे मंजिल तक पहुंचाया लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से सुनील चौहान ने उन महान हाटी योद्धा को ढूंढ कर उनको मान सम्मान दिया उनको याद किया परन्तु बीजेपी के कुछ लोग ये भी पचा नही पा रहे है
और अपना ही योगदान बता रहे थे जो बिल्कुल गलत है
सुनील चौहान का ये भी कहना है की शिलाई से ठाकुर हर्षवर्धन चौहान जी की जीत नही है ये कांग्रेस के हर कार्यकर्ता की जीत है जिन्होंने रात दिन मेहनत की है और उन्हें काँग्रेस पार्टी उचित सम्मान देगी ,सुनील चौहान ने कहा है ठाकुर हर्षवर्धन से शिलाइ की जनता को बहुत उम्मीद है बहुत जल्द उनको कांग्रेस सरकार में बड़ी जुमेवारी मिलने वाली है जिससे शिलाई के विकास में चार चांद लगेंगे सुनील चौहान का कहना है शिलाई में युवाओ को रोजगार दिलाने ,लोगो की समस्याओं को हमेशा ठाकुर हर्षवर्धन के समक्ष उठाई जाएगी ताकि शिलाई आगे बढ़े
सुनील चौहान ने कहा है ठाकुर हर्षवर्धन का नाम से मुख्यमंत्री की रेस में आना शिलाई सिरमौर के लिए गर्व की बात है
हिमाचल में कांग्रेस के विधायक एकजूट है और एक आवाज में हाईकमान पर सब ने फैसला छोड़ो है जिसे हाईकमान चाहेगा हमे मान्य होगा ,और हिमाचल में नया मुख्यमंत्री जल्द मिलेगा जिससे जो घोषणा की है जल्द पूरी हॉगी ,

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed