हिमाचल प्रदेश में ज़िला सिरमौर के सराहां का प्रसिद्ध राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आज पारम्परिक पूजा एवं शोभायात्रा के साथ प्रार्भम हुआ। डेप्युटी कमिश्नर सिरमौर एवं प्रेसिडेंट राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला राम कुमार गौतम ने वामन भगवान मंदिर में पूजा की तथा भगवान वामन की पालकी को कंधा लगाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इसके पश्चात भगवान वामन की पालकी को सराहां बाज़ार अवस्थित सरोवर में नौका विहार भी करवाया गया। इस मौक़े पर हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नौका विहार के दौरान भगवान वामन का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर डेप्युटी कमिश्नर ने वॉलीबॉल मैच की शुरुआत करवाकर खेलों का भी शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त डेप्युटी कमिश्नर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया।

डेप्युटी कमिश्नर ने कहा कि वामन द्वादशी मेला प्रदेश के पुराने चलन के मेलों में से एक है जिसमें सिरमौर जिला के अतिरिक्त पड़ोसी राज्यों से भी असंख्य श्रद्धालु भगवान वामन का आशीर्वाद लेने आते हैं। उन्होंने कहा कि मेले को आकर्षक बनाने के साथ-साथ इसकी प्राचीन गरिमा को भी बनाए रखना जरूरी है ताकि आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति का ज्ञान हो सके।
उन्होंने कहा कि मेले में जहां आपस में प्यार, सद्भाव और भाईचारा की भावना उत्पन्न होती है वहीं लोगों को अपने विचारों को सांझा करने का मौका भी मिलता है। उन्होंने सभी से आमंत्रित किया कि वह प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को संजोय रखने के लिए एक साथ होकर प्रयास करें।
शोभायात्रा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, उपमंडल दंडाधिकारी पच्छाद डॉ संजीव धीमान, उप पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अरुण कुमार, अध्यक्ष पंचायत समिति सुरेंद्र नेहरू, तहसीलदार विपिन वर्मा सहित मेला समिति के अन्य पदाधिकारी एवं व्यापार मण्डल के सदस्य, एनसीसी के छात्रों तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed