साढे चार साल तक सत्ता में रहते जनता की याद नही आई और अब जबकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो दिखावे के लिए झूठे शिलान्यास कर जनता को बरगलाने के काम में जुट गए हैं। यह आरोप कांग्रेस नेता सरदार हरप्रीत सिंह रतन ने जारी बयान में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर लगाये है। जिला कांग्रेस महासचिव हरप्रीत सिंह रतन ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और स्थानीय विधायक ताबड़तोड़ झूठे शिलान्यास करने में जुटे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि अब जब आदर्श चुनाव आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है तो वे नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में पार्कों के झूठे शिलान्यास कर रहे है। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश का स्थानीय विधायक चौधरी सुखराम को प्रदेश का ऊर्जा मंत्री नियुक्त किए जाने पर जनता को उम्मीद थी की उनके अनुभव का इलाके की जनता को लाभ मिलेगा और वोल्टेज की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। लेकिन इसके विपरीत उनके कार्यकाल में इलाके में लगातार पावर कटों से लोग तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री पांवटा साहिब की जनता को गुमराह करने का प्रयास न करें जनता उनकी कार्यक्षमता और चहेतों को लाभ पहुंचने की नियत को जनता अच्छी तरह जान चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका मुंह तोड़ जवाब देगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed