सतपाल सत्ती आई०टी० संयोजक भाजपा मंडल शिलाई सतपाल सत्ती ने शिलाई कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान पर जमकर निशाना साधा, सत्ती ने कहा की गिरिपार क्षेत्र में हाटी समुदाय को जनजातीय में शामिल होगे पर न तो हाटी समुदाय का समर्थन किया और न ही दलित समुदाय के अधिकारो का सरक्षण किया। गिरीपार हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने पर विधायक हर्षवर्धन चौहान पूरी तरह दिमाकी संतुलन खो चुके हैं शिलाई विधानसभा चुनाव क्षेत्र से अपनी हार को देखकर समाज में द्वेष का माहौल तैयार किया जा रहा हैं कभी हाटी समिति को भाजपा की B टीम कहते हैं कभी गिरिपार क्षेत्र की हाटी समुदाय जनता को जनजातीय में शामिल न होने पर गुमराह कर रहे हैं और शिलाई विधानसभा क्षेत्र को जातिवाद के नाम पर समाज को बाटने का काम कर रहे हैं। सत्ती ने कहा विधायक हर्ष वर्धन चौहान बीते पांच साल की अपनी नाकामिया को छुपाने के लिए क्षेत्र में दलित समुदाय को गुमराह करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं जबकि गिरिपार क्षेत्र में सरकार ने दलित समुदाय के अधिकारों को सुरक्षित रखा हैं दलित समुदाय हिमाचल सरकार का आभार प्रकट करता है जिन्होंने हमारे अधिकारों को सुरक्षित रखा, आगे भी हमारी सरकार से ये ही गुहार लगा रहे हैं कि हमारे अधिकारो के साथ आगे भी कोई छेड़ छाड़ न हो और सरकार ने हमे आश्वासन दिया हैं की दलित समुदाय के अधिकारों के साथ कोई छेड़ छाड़ नही होगा। फिर विधायक हर्षवर्धन चौहान किस बात पर दलित समुदाय को भ्रमित करने में लगे हुए हैं सतपाल सत्ती ने कहा की क्षेत्र की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक हर्षवर्धन चौहान को करारा ज़बाब देगी और हाटी विरोधी और दलित विरोधी विधायक को जनता सबक सिखाएगी !

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed