हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक अध्यापक पर छात्र को बेरहमी से पीटाई के आरोप लगने का मामला प्रकाश में आया है।मंडी में अध्यापक द्वारा छात्र की पिटाई करने के बाद उसे खून की उल्टियां शुरू हो गई. इसके बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. घटना मुख्यमंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज के एक स्कूल की है. पीड़ित छात्र के पिता ने औट पुलिस थाना में अध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित छात्र के पिता शिवराम ने बताया कि उनका बेटा बटवाड़ा स्कूल में पढ़ाई करता है, जहाँ शनिवार को अध्यापक देवराज ने उनके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी. बेटे की पिटाई करने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे खून की उल्टियां शुरू हो गई. इसके उपरांत छात्र को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.

औट थाना प्रभारी ललित मंहत ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि छात्र नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है. पिता की शिकायत के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed