पाकिस्तान में एक 16 साल की लड़की के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. आरोप है कि 16 साल की हिंदू लड़की को अगवा करके उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और बाद में उसकी मुस्लिम व्यक्ति के साथ निकाह कराया गया है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी का माहौल है. घटना के विरोध में लोगों ने नवाबशाह में स्थित पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के घर के बाहर प्रदर्शन किया. लोगों ने लड़की का जल्द पता लगाने की मांग की है.

पुलिस कह रही प्रेम संबंध की बात

रिपोर्ट के अनुसार हिंदू समुदाय का मानना है कि करीना का अपहरण किया गया है. इस घटना के विरोध में हिंदू समुदाय सड़कों पर उतर आया है. मंगलवार को लोगों ने नवाबशाह में जरदारी हाउस के बाहर भी प्रदर्शन किया. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि इस हिंदू लड़की का खलील रहमान जोनो नामक मुस्लिम युवक के साथ प्रेम संबंध था. वह उसके साथ भागी है. सिंध प्रांत की पुलिस ने यह भी दावा किया है कि दोनों ने कराची कोर्ट में शादी भी की है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed