कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व स्वर्गीय मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह की पहली जयंती विकास दिवस के रूप में मनाई। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं द्वारा आज पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि हिमाचल निर्माण में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह हर वर्ग के दुख दर्द को समझने वाले नेता थे। सोलंकी ने कहा कि सिरमौर जिला के विकास में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा है जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। 

इस दौरान नाहन मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद चौधरी, प्रदेश महासचिव अजय सोलंकी, जिला महिला कोंग्रेस अध्यक्षा उपमा धीमान, जिला उपाध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर, नरेंद्र तोमर, sc सेल अध्यक्ष गुरदयाल पंवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनूप ठाकुर, पार्षद राकेश गर्ग, मनीराम पुंडीर, विनोद कंठ, NSUI जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा, युवा कोंग्रेस जिला महासचिव रवि ठाकुर, संजीव,प्रमोद कुमार, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed