जिला मुख्यालय धर्मशाला में बुधवार सुबह एक बाइक चालक की खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय कुमार (38) निवासी गांव सेहल डाकखाना कुठारना (शाहपुर) के रूप में हुई है।
संजय अपने परिवार के साथ कैंट रोड धर्मशाला में किराए के मकान में रहता था। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 8 बजे जब संजय अपनी 2 बेटियों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था तो जैसे ही बाइक पर बैठा कि संतुलन बिगड़ने से 30 फुट गहरी खाई में गिर गया।
इस हादसे में उसके सिर पर चोट लग गई। उसे घायल अवस्था में जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।