भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तरघेल के पास बने पुल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अजय कुमार (26) पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गांव बल्ह ढटवालिया, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार नैशनल हाईवे 103 शिमला-मटौर पर तरघेल के पास पुल पर मंगलवार रात को एक अजय अपने दोस्त के साथ पैरापिट पर बैठकर बातें कर रह था। थोड़ी देर बाद अजय के दोस्त ने कहा कि घर चलते हैं और बाइक पर बैठ गया।

तभी अजय ने कहा कि उसे पेशाब जाना है और पुल पर बने 2 पैरापिट्स के बीच में खड़ा होकर पेशाब करने लगा। इस दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह करीब 50-60 फुट नीचे गिर गया, जिसके चलते उसे गम्भीर चोट लग गई। इसकी सूचना पुलिस थाना भराड़ी को दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सिविल अस्पताल घुमारवीं लेकर गई, जहां पर चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम घुमारवीं अस्पताल में करवा दिया गया है और मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed