कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण से 87 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं प्रदेश में कोरोना के नए 40 पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर का 1, चम्बा के 3, कांगड़ा के 15, किन्नौर का 1, कुल्लू के 3, लाहौल-स्पीति का 1, मंडी के 5, शिमला के 3, सिरमौर के 6 व सोलन के 2 मरीज शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 285547 पहुंच गया है। वर्तमान में 213 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है

वहीं अभी तक 281194 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 39 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 4678222 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4392675 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4120 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.