ग्रहों की स्थिति-मंगल और राहु मेष राशि में हैं। शुक्र वृषभ राशि में हैं। सूर्य और बुध मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा कन्‍या राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। वक्री शनि कुंभ राशि में हैं। गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल-
मेष-
कुछ लोग जो आपको नापसंद करते हैं। आपका नुकसान करना चाहते है। वे अपनी मंशा में सफल नहीं होंगे। हार मान जाएंगे। आपकी विजय होगी। अपनी तबीयत का ध्‍यान रखें। संतान और प्रेम की स्थ्‍िाति अच्‍छी चल रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी शुभ समय है। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति बहुत अच्‍छी हो गई है। धन का आवक बढ़ रहा है। राजसत्‍ता पक्ष में आपकी पहल है। प्रेम, संतान, व्‍यापार सब कुछ बहुत अच्‍छा है। बस आपको मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखना है। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन-आपमें एक ऊर्जा आ चुकी है। ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने हुए हैं। बस घरेलू कलह से आपको बचना है। प्रेम में दूरी है लेकिन प्रेम भरपूर है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से भी शुभ समय है। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क-आपके अंदर एक साफ्ट एनर्जी आ गई है। व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। संतान और प्रेम मध्‍यम है लेकिन व्‍यापार इस समय कुछ अच्‍छा देकर जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थ्‍िाति भी अच्‍छी है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग है। राजनीतिक और कोर्ट-कचहरी से कुछ लाभप्रद स्थिति दिख रही है। बस निवेश करने से बचें। रुपए-पैसे जो आ रहे हैं, उन्‍हें रोकिए। प्रेम और संतान मध्‍यम बना हुआ है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-ऊर्जावान और आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे। समाज में सराहे जाएंगे। प्रेम की स्थ्‍िाति बहुत अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा है। संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-मन अनायास चिंतित रहेगा। कोई नुकसान नहीं होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। नीली वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। लाभप्रद यात्रा का संयोग बनेगा। प्रेम और संतान की अच्‍छी स्थिति होगी। व्‍यापार भी बहुत अच्‍छा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। आपका भी स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और संतान की स्थिति थोड़ी मध्‍यम है। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-यात्रा में लाभ होगा। भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की अच्‍छी स्थ्‍िाति है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ शुभ समय दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही दिख रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रंगीन बने रहेंगे। प्रेम सफल होगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है। सुखद दिन है। हरी वस्‍तु का दान करें।

ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय जी

Leave a Reply

Your email address will not be published.