सबसे तेज खबर /पावंटा साहिब
दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब की अहम बैठक पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह पांवटा साहिब में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के उपाध्यक्ष नरेंद्र सैनी ने की। बैठक में सर्वप्रथम क्लब के वरिष्ठ सदस्य हरबक्श सिंह को क्लब का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया।

बैठक में चर्चा की गई कि क्लब के अधिकांश सदस्यों द्वारा वेब पोर्टल का संचालन किया जा रहा है। क्लब के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वेब पोर्टल के लिए कोई पॉलिसी बनाई जाए। और वेब पोर्टल के लिए सरकारी विज्ञापन भी जारी किए जाएं।

बैठक में क्लब के सदस्यों ने मांग की है कि पांवटा साहिब में एपीआरओ भवन का जल्द ही शिलान्यास किया जाए। ताकि पत्रकारों को बैठने के लिए सुविधा उपलब्ध हो सकें।इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य अरविंद गोयल, क्लब के उपाध्यक्ष नरेंद्र सैनी, पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल पुंडीर, महासचिव भीम सिंह, संजीव शर्मा, मुकेश रमौल, गुरविंदर सिंह मनजीत सिंह वाह अक्षर तेजवान मौजूद रहे।