हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के थाना हरोली के अंतर्गत आने वाले गावं बाथू में एक बड़ा हादसा हो गया जहां काम करते समय मजदूरों पर निर्माणाधीन की दीवार गिर गई। दीवार के नीचे दबने से दो सगे भाइयो की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य तीसरा मजदूर घायल है। उसे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया है।

मृतक भाइयों की पहचान मोहम्मद मुजमिल(23) व मोहम्मद मुबारिक(18) निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जबकि तीसरे घायल मजदूर का नाम इरशाद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाथू के एक क्रशर के प्लांट में दीवार बनाने का कार्य चला हुआ था। इस दौरान निर्माणाधीन दीवार वहां काम कर रहे मजदूरों पर गिर गई। क्रशर पर काम कर रहे अन्य लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को बाहर निकाला।घायलावस्था में तीनों मजदूरों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से इन्हें गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया।

सबसे तेज खबर

पीजीआई में वहां के चिकित्सकों ने मोहम्मद मुजमिल व मोहमद मुबारिक को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी अनिल पटियाल का कहना है कि फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। छानबीन के दौरान अगर किसी की कोताही पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.