हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के अंतर्गत ढालपुर के रोपा में मिया बीबी की आपसी मतभेद के चलते युवक ने झुग्गी के भीतर फंदा लगाकर खत्म की अपनी जीवनलीला।

मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली कि ढालपुर के रोपा में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस द्वारा पूछताछ पर मृतक युवक की पहचान साहिल के रूप में हुई।सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं,मृतक के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे साहिल तथा बहू निशा के बीच 2-3 दिन पहले आपसी मतभेद के चलते झगड़ा चला हुआ था, जिसके चलते निशा अपनी बेटी को लेकर मायके जालंधर पंजाब चली गई थी। साहिल ने अपनी पत्नी से बहुत बार माफी मांगी परन्तु वह वापस आने के लिए नहीं मानी। इसके बाद साहिल ने अपनी झुग्गी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.