धर्मशाला, 11 जुलाई:- क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला ने सूचित किया है कि इंडकटिव सिक्यूरिटी फंकशन प्राईवेट लिमिटेड, डांढ़ा, जिला शिमला  ने सिक्युरिटी गार्ड, सिक्युरिटी सूपर्वाइजर तथा एचआर के  300 पद अधिसूचित किए है. जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं और बीए पास तथा आयु सीमा 18 से 38 वर्ष रखी गई है।

कंपनी द्वारा  वेतनमान 12000 से 22000  रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों का कार्यस्थल हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा रहेगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों  सहित दिनांक 14  जुलाई  2022 को सुबह 10 बजे  उप रोजगार कार्यालय इंदौरा, 15 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय नूरपुर, 16 जुलाई को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला, 18 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय नगरोटा बगवां,  19 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय कांगड़ा, 20 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय जवाली एवं 21  जुलाई,  2022 को उप रोजगार कार्यालय देहरा में उपस्थित होकर उक्त कंपनी के समक्ष साक्षात्कार मे भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 7018393289 पर संपर्क किया जा सकता हैं साक्षात्कार के लिये यात्रा भत्ता व अन्य कोई भत्ता देय नही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.