हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग हलके के पूर्व विधायक मस्त राम ने खौफनाक कदम उठाया है। विधायक ने सुंदरनगर के एक होटल में फंदा लगा कर आत्महत्या का मामला सामने आया है। पूर्व विधायक मस्त राम का शव सुंदरनगर के टेल कंट्रोल में होटल में पंखे से लटका हुआ बरामद किया गया । जांच के लिए होटल में पहुंची पुलिस ने कमरे में सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि मस्त राम ने सुबह नाश्ते में चाय पी थी। दोपहर बाद उनका शव होटल के कर्मियों ने लटका देख पुलिस को सूचित किया। डीएसपी दिनेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि फारेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने कमरा सील कर दिया गया है। परिजनों को भी सूचित किया गया है। परिजनों के आने के बाद ही शव को उतारा जाएगा।