सबसे तेज खबर/रेणुकाजी

श्री रेणुका जी: जिला सिरमौर के रेणुका जी में एक 19 वर्षीय युवक का फंदा लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। ये मामला सोमवार देर शाम को पेश आया है। जानकारी के अनुसार युवक की पहचान सुनील कुमार पुत्र प्रेम सिंह धारटीधार क्षेत्र गांव ठाकर गवाणा के रूप में हुई है | युवक ने ददाहू से मात्र 3 किलोमीटर दूर तिरमली मार्ग के समीप जंगल में फंदा लगा लिया। स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत श्री रेणुका जी पुलिस थाना को सूचित किया

युवक मृतक का शव सिविल अस्पताल ददाहू लाया गया, जहां सिविल अस्पताल ददाहू के डॉक्टर द्वारा मृतक युवक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है | पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा । अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, श्री रेणुका जी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है तथा आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

डी. एस. पी. शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 19 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। उन्होंने कहा कि युवक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा तथा मामले की छानबीन की जा रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.