विधानसभा पावंटा साहिब क्षेत्र में ट्रक से डीजल चुराने की वारदात पेश आई है.पांवटा साहिब के गोंदपुर में सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के बाहर भारी तादात में ट्रक खड़े रहते है।

जानकारी के अनुसार देर रात को 2 युवक कार में सवार होकर आए थे और डीजल चोरी करने का प्रयास करने लगे। इस बीच ट्रक मे बैठे चालकों की नजर उन पर पड़ गई और उन्हें दबोच लिया।चोरी करने वाले दोनों आरोपी उत्तराखंड के रहने वाले है . हालांकि यूनियन वालो ने एक चौकीदार भी रात्रि ड्यूटी पर लगाया हुआ है, फिर भी दोनों आरोपी डीजल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे ।सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष बलजीत सिंह नागरा ने बताया कि देर रात को 2 युवकों ने ट्रक चालकों ने पकड़ा है।

उधर पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि दोनों युवक उत्तराखंड के रहने वाले हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.