लाहौल स्पीति:- लाहौल में सेना की सप्लाई ले जा रहा ट्रक नंबर HP 72-8299 हादसे का शिकार हो गया। ट्रक में 6 लोग सवार थे जिनमें 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए है। दीपक ताल के पास ट्रक गहरी खाई में जा गिरा। दोपहर 1 बजे के करीब पेश आए इस हादसे में मृतक व घायल सभी सिविलियन है। सेना के जवानों ने सभी को खाई से निकालकर अस्पताल भेज दिया है। घायलों को ईलाज के लिए केलांग सिविल अस्पताल भेजा गया है।

लाहौल स्पीति:- सेना की सप्लाई ले जा रहा ट्रक गिरा खाई में

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed