पंचांग के अनुसार आज 14 जुलाई 2022 गुरुवार को सावन मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा की तिथि है और वैधृति योग बना हुआ है. आज चंद्रमा मकर राशि में गोचर कर रहा है. आज उत्तराषाढ़ा नक्षत्र है. आइए जानते हैं आज का राशिफल-

मेष-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार की आशंका है। किसी नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। कोर्ट-कचहरी में न उलझें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। शनिदेव की अराधना करते रहें।



वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। मान-सम्‍मान पर कोई दिक्‍कत आ सकती है। इस बात का ध्‍यान रखें। नीली वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य प्रतिकूल दिख रहा है। प्रेम और संतान की स्थित काफी अच्‍छी है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कर्क-एक प्रतिकूल समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी नहीं है। नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। बहुत बचकर पार करें। गोचर की स्थिति आपकी अच्‍छी नहीं दिख रही है। नीली वस्‍तु का दान करें। अच्‍छा होगा।

सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। पैरों में चोट न लगे इसका ध्‍यान रखें। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलेगा। नीली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-बच्‍चों की सेहत या किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा। ध्‍यान दें। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-घरेलू सुख बाधित दिख रहा है। गृहकलह के संकेत हैं। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। रक्‍तचाप बढ़ सकता है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, रक्‍तचाप बढ़ सकता है। प्रेम और संतान की स्थिति करीब-करीब अच्‍छी है। नीली वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे लेकिन नाक-कान-गला की परेशानी हो सकती है। प्रेम, संतान, व्‍यापार की स्थ्‍िाति अच्‍छी है। नीली वस्‍तु का दान करें।

धनु-स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है लेकिन मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। कुटुम्‍बीजनों में थोड़ी हलचल रहेगी। पूंजी निवेश न करें। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-नरम-गरम चलता रहेगा। ऊर्जा का स्‍तर ऊपर-नीचे होता रहेगा। मन बेचैन रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-खर्च की अधिकता मन को परेशान कर सकती है। अज्ञात भय सताएगा। स्वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार भी अच्‍छा चलेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मीन-आर्थिक मामले सुलझेंगे लेकिन आर्थिक रास्‍ते पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करें। उनका जलाभिषेक करें। शुभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.