पांवटा साहिब के बहरहाल और सती वाला गांव में एक दर्जन हाथियों के झुंड ने अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया है किसानों की फसलों को हाथियों के झुंड ने तहस-नहस कर दिया जिसके चलते किसान हाथियों के झुंड को देख कर डर भी गए है और दूसरी और फसलों के नुकसान से भी परेशान है
जानकारी के मुताबिक बहराल मे परविंदर सिंह व सतिवाला मे रणदीप सिंह राना आदि किसानों की खेतों में खड़ी धान कि फसल मे भारी नुकसान पोंछा है साथ ही खेतों के चारों तरफ लगाई गई तारबाड़ भी तोड़ दी।

ऐसे में परेशान किसानों ने फ़ोरेस्ट विभाग सेमादत की गुहार लगाई है कि हाथियों के झुंड को दोनों गांव से खदेड़ा जाए ताकि आने वाले समय मेंऐसा नुकसान किसानों को और ना झेलना पड़े समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान चुप नहीं रहेंगे।
भारतीय किसान यूनियन पांवटा ब्लॉक अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिल्ला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हाथियों के झुंड ने पहले गेहूं की फसल को तहस-नहस किया और अब धान की फसल को बर्बाद कर रहे हैं किसानों को हुआ नुकसान भारतीय किसान यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगा जल्द समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन फॉरेस्ट विभाग का घेराव करेगा