राजधानी शिमला जिले में दो अलग-अलग जगहों पर दो नाबलिग बच्चियों से दुराचार का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत बच्चियों के परिजनों ने पुलिस के पास दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शिमला के एक क्षेत्र में पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसके चाचा पर दुराचार का आरोप है। जिला शिमला में पांच व नौ वर्ष की बच्चियों से दुष्कर्म करने के मामले सामने आए हैं। आरोपित फरार हैं। इनमें एक मामला राजधानी शिमला का है, जबकि दूसरा ठियोग उपमंडल का है। मासूम बच्चियों से दुष्कर्म करने वाले आरोपित अभी फरार चल रहे हैं। राजधानी के बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसके चाचा ने ही दुष्कर्म किया। बच्ची की मां ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि देवर मंगलवार रात उसके घर आया था और उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

वहीं, दूसरा मामला शिमला के एक क्षेत्र का है, जहां नेपाली मूल की एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने घर में घुसकर उसकी नौ वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्‍द ही आरोपितों को दबोच कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा।उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू का कहना है कि पुलिस ने दोनों मामलों में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.