शिमला जिला में कोरोना फिर से पाव पसारने लगा है। बीते दिन जिला शिमला में एक व्यक्ति की मौत और 100 नए पॉजीटिव मामले सामने आए थे और अब जिला में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 530 पहुंच गया है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल igmc में डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ रहे है। अस्पताल में दस डॉक्टर कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं।
इसके अलावा अस्पताल में 17 कोरोना के मरीज उपचाराधीन है। जिनका इलाज मैक शिफ्ट अस्पताल में हो रहा है। अस्पताल में हर रोज हजारों लोग इलाज करवाने आते हैं ऐसे में कोरोना के मामले और बढ़ने का खतरा बना हुआ है। वहीं, अस्पताल प्रशासन का दावा है कि कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल पूरी तरह से तैयार है।
पिछले ढाई साल में igmc अस्पताल में 5 हजार कोरोना मरीजों का इलाज किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना इलाज तो कर सकती लेकिन कोरोना ज्यादा न फैले इसलिए लिए लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है और कोरोना नियमों का पालन करें ताकि कोविड से बचा जा सके।