सिरमौर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से तेज़ रफ़्तार पकड़ रहे है। जिले में मंगलवार को 46 नए मामले आए हैं। जिले में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 187 पहुंच गया है। लगातार बढ़ रहे मामले स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने 401 सैंपलों की जांच की। इनमें से 46 लोग संक्रमित मिले। आरटीपीसीआर के अंतर्गत लिए 66 सैंपलों में से सात की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के तहत 335 सैंपलों में से 39 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा मंगलवार को 25 लोग स्वास्थ्य भी हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से कोविड नियमों का पालन करते हुए सैंपल और टीकाकरण करवाने की अपील की है।