हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज वीरवार को शिमला स्थित सचिवालय में मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्‍यक्षता में शुरू हुई। मंत्री मण्डल बैठक में पाँवटा साहिब के लिए कई सोगाते मिली ।उपमंडल पांवटा साहिब विधानसभा के गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोरखुवाला के ग्राम खोडोवाला में लोक निर्माण विभाग का नया उप-मण्डल खोलने की मंजूरी दी गई।

बैठक शुरू होने के दौरान सप्‍लीमेंट्री आइटम भी आ सकती हैं। बैठक साढ़े दस बजे शुरू होने थी। लेकिन किन्‍हीं कारणों से इसमें देरी हुई। बैठक 10.55 बजे शुरू हो गई। सरकार के लगभग स‍भी मंत्री शिमला पहुंच गए हैं।

इसके अलावा मंत्री मण्डल बैठक में पाँवटा विधानसभा की ग्राम पंचायत अमरकोट के गोंदपुर, ग्राम पंचायत अजौली के किशनकोट व गुज्जर बस्ती छल्लुवाला में नई प्राथमिक पाठशाला खोलने को प्राथमिक पाठशाला राजपुर को माध्यमिक पाठशाला में उन्नयन करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी द्वारा मंजूरी मिली। पांवटा साहिब को सौगाते मिलने पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी द्वारा माननीय श्री मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed