सबसे तेज खबर/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में आयोजित महिला महा पंचायत एवं कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की वह ना तेरी है ना मेरी है यह सरकार लूटेरी है।भाजपा का जाहज डूब रहा है लोगों ने छलांग मारनी शुरू कर दी है तथा अधिकारियों ने भागना शुरू कर दिया है। मुख्य सचिव चले गए, डीजीपी ने जाने के लिए आवेदन किया है अब मुख्यमंत्री के जाने का समय है।
उन्होंने कहा की पांवटा साहिब से सुखराम चौधरी सरकार में ऊर्जा मंत्री बने हैं लेकिन बिजली के बहुत बुरे हाल है जिस कारण प्रदेश की जनता बिजली के कटो से परेशान हैं।
उन्होंने कहा की कोई गलत फैमी में ना रहे तीन महिने बाद कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस की सरकार बनने पर हम 5 लाख नौकरियां और पहली ही मंत्रिमंडल बैठक में पैंशन वाली नौकरी देने का काम करेंगे। और उन्होंने यह भी कहा की हम नौकरी करने वाले की सैलरी कम से कम 15000 रहेगी।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा की हमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर वाईएस परमार और राजा वीरभद्र सिंह पर नाज है। वाईएस परमार ने हिमाचल को बनाया है और वीरभद्र सिंह ने हिमाचल को निखारा है। उन्होंने कहा की वीरभद्र सिंह ने अपने जीवन में बहुत सम्मान पाया है तथा होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से जीवित होगें। उन्होंने कहा की भाजपा ने श्मशानघाट पर भी जीएसटी लगा दिया है इससे अच्छा तो बच्चे पैदा होने पर लगाते कम से कम श्मशानघाट तो छोड़ देते।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी किरनेश जंग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंवर अजय बहादुर, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर, अमित नंदा, दलीप चौहान, इकबाल मोहम्मद, मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, प्रदीप चौहान, विशाल वालिया, कुंजना सिंह, राजेंद्र शर्मा, ओंकार सिंह, देवराज नेगी, शशि कपूर, धनवीर कपूर, ममता चौहान, सुनीता शर्मा, सुजाता शर्मा, सुखा धीमान, सेना देवी आदि मौजूद थे।