उपमंडल पांवटा साहिब के पुलिस थाना पुरुवाला में मात्र 250 रूपए के लिए युवक पर डंडे से वार करने सामने आया है. हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे पीड़ित को हायर सेंटर रैफर कर दिया।

प्राप्त जानकरी के अनुसार अनिल कुमार पुत्र नयुनी राम मूल निवासी बिहार ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह कुंजा मतरालियो पावंटा साहिब मे किराये पर रहता है।वह कुंजा मतरालियो मे एक निजी कम्पनी में काम करता है। कम्पनी की छुट्टी होने के बाद अशरफी लाल निवासी उतर प्रदेश जो इसके साथ ही काम करता है और कुंजा मतरालियो मे ही किराये पर रहता है, दोनों घर लौट रहे थे।उस समय शैंकी गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता निवासी कुंजा मतरालियो उसे रास्ता मे मिला अशरफी लाल ने शैंकी से अपने उधार दिये 250 रु0 मागें तो शेंकी ने पैसे देने से इंकार कर दिया। जिस कारण उनकी आपस मे कहा सुनी हो गयी। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया।

उसके बाद जब अशरफी लाल वहां से अपने कमरे की तरफ जाने लगा तो शेंकी ने उसका रास्ता रोक कर अशरफी सिर पर डंडे से वार किया जिस कारण अशरफी के सिर व नाक मुँह से खुन निकल आया।जिसके बाद स्थानीय लोग अशरफी लाल को उपचार के लिए पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल ले आए। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया।