हाल ही में आज दोपहर भाजपा अध्यक्ष बलदेव तोमर द्वारा प्रेसवार्ता में हर्षवर्धन चौहान को लेकर टिप्पणी की थी,जिसका पलटवार करते हुए पूर्व सिरमौर कांग्रेस मीडिया व सोशल इंजार्ज सुनील चौहान ने कहा कि पूर्व विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान की छवि खराब करने का भरपूर षड्यंत्र रच रहे है कि जिसे कभी भी कामयाब नही होने देंगे
बलदेव तोमर में आपका ज्ञान थोड़ा दुरस्त कर दूं मेहमान छोटा हो या बड़ा हो जब किसी के घर मे आता है तो उसका स्वागत किया जाता है ये कांग्रेस के संस्कार है बीजेपी की तरह थोड़ी है जब राजा साहब शिलाई आएं थे और रोनाहट कॉलेज दिया था तो आप के कार्यकर्ताओ ने पुतला जलाया था राजा साहब का ओ भी आपके कहने पर ,जो की निंदनीय था।

Boost your business with advertisement
contact on this site

आप बोल रहे है 1 बार के विधायक है उनके लिए खड़े नही रहना चाहिए था तो ,तोमर साहब आप बताइए पवन राणा के लिए आप खड़े कियों रहते है वो तो 1 बार के विधायक भी नही है ,यहां तक अगर नड्डा के बेटे शिलाई आते तो आप उनके लिए खड़े रहते जो अभी 1 में न 2 में, आप ये समझ रहे है कि में मुख्यमंत्री का दोस्त हूँ तो में ही मुख्यमंत्री हूँ इसलिए ज्यादा उछलो मत शिलाई की जनता सब जानती है दूसरी बात आप कबूल रहे है कि जब में विधायक था तो मेरे भाई और परिवार की जेसीबी ने पंचायत में काम किया फिर पैसे उनके खाते में आएं तोमर साहब ये बताइए की शिलाई में आपके पास ही जेसीबी है या आपके परिवार के पास ही है बाकी के पास नही है क्या जेसीबी ,ये सब जनता जानती है और आप बोल रहे 4 मंजिल मकान है तोमर साहब आपका ज्ञान और दुरस्त कर दूं अगर आप गए नही तो मेरे साथ चलना फिर गिन लेना कितने मंजिल है
दूसरी बात आप 1 बार विधायक बने दूसरी बार चैयरमैन तो आप बताइए ,पेट्रोल पम्म ,शिलाइ कॉम्प्लेक्स पांवटा आलीशान मकान ,3 या 4 क्रेशर
गोंदपुर में फेक्टरी ,और पता नही कितनी जगह पार्टनरशिप है आपके पास 8 सालो में कहाँ से आया इतना पैसा इसलिए दुसरो पर इल्जाम लगाने से ही पहले खुद को देखो , राजा विक्रमादित्य का स्वागत इसलिए किया की विक्रमादित्य रोजगार संघर्ष यात्रा के चैयरमैन है पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष है ,और उनके पुत्र है जिन्होने हिमाचल को एक नई दिशा व दशा दी, जिन्होंने शिलाई में स्कूल कॉलेज दिए जहां हम आप पढ़े अस्पताल दिए सड़क दी ,कफोटा की रैली नही महारैली देखकर आप बौखला गए है इसलिए अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है।


ठाकुर हर्षवर्धन चौहान की छवि ईमानदार व स्वच्छ है आप इनकी छवि को कभी भी धूमिल नही कर पाओगे चाहे कितने षड्यंत्र रच लो , आप बोल रहे है कि ऐसा है तैसा है पॉल्यूशन की NOC नही है तो तोमर साहब सरकार आपकी आप सरकार में चैयरमैन ,मुख्यमंत्री आपके घर का है, फिर जांच कियों नही करवाते ,पर आपको पता है ऐसा कुछ नही है इसलिये आप कफोटा की महारैली देखकर तैश में आकर बयान बाजी कर रहे है , जब आपके मुख्यमंत्री ही मंच से बोल गए कि हर्षवर्धन चौहान जैसा ईमानदार नेता नही है कोई ,और हम नही शिलाई बीजेपी के नेता और हिमाचल के कई बीजेपी मंत्री कह चुके है कि हर्षवर्धन चौहान ईमानदार नेता है ,जो इनकी सबसे बड़ी पूंजी है आप ने कफोटा की रैली देखकर ये भाप लिया कि जितना मुश्किल है हार पक्की है ,
इसलिए आप बेतुकी व्यान बाजी कर रहे है ,जिसका कोई औचित्य नही है , शिलाई कांग्रेस का गढ़ है और रहेगा ,

You missed