ब्लॉक पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवपुर में छात्र और छात्राओं की अंडर-14 टूर्नामेंट शुरू हो रहे है। ये टूर्नामेंट 7 अगस्त यानी कल से 12 अगस्त तक जारी रहेंगे।स्कूल के प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में प्राइवेट स्कूल और सरकारी स्कूल के विद्यार्थी भाग लेंगे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ शिवपुर पंचायत के प्रधान सुरेन्द्र सिंह सैनी करेंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर बीडीसी मेंबर शिवपुर गुरविंद्र सिंह गोपी मौजूद रहेंगे। वहीं प्रतियोगिता का समापन 12 अगस्त को उप प्रधान ग्राम पंचायत शिवपुर हरेन्द्र सिंह सैनी मुख्य अथिति के रूप में शिरकत कर विजेता उप विजेता को पुरस्कृत करेंगे।