पांवटा साहिब:एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर बार एसोसिएशन पांवटा साहिब अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। वहीं आज तीसरे दिन भी धरना जारी है। कानून की लड़ाई लड़ने वाले वकीलों के हक में आज बुधवार को व्यवस्था परिवर्तन मंच की टीम भी हड़ताल कर रहे अधिवक्ताओं के समर्थन में उतरे।मंच के संयोजक सुनील चौधरी ने कहा कि कहा कि यदि सरकार इस मांग को नहीं मानती तो वे उनके साथ इस आंदोलन में उतरेंगे। एडीजे कोर्ट खुलने से पांवटा साहिब और शिलाई के दूरदराज क्षेत्र के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

ज्ञात हो कि पांवटा साहिब मे वकील एडीजे कोर्ट की स्थापना के लिए लंबे समय से मांग कर रहे है। जिससे लोगों को नाहन जाने की जरूरत ना पड़े। बार एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र शर्मा का कहना है की आर्थिक तंगी से गुजरने वालों लोगों पर और बोझ ना पड़े।और समय की बचत भी हों।

उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी मांग है जिसे अधिवक्ता काफी लंबे समय से सरकार से आग्रह कर रहे हैं। ले कितने वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि कानून की लड़ाई लड़ने वालों को आज स्वयं ही हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.