हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के नेरवा में मंगलवार देर रात को एक पिकअप खाई में गिर गई। इसमें बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 11 बजे पिकअप नंबर HP06A- 6343 नेरवा के रुसला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दाराघाट,उत्तराखंड के रहने वाले जाकिर हुसैन (35) वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। यह पिकअप का ड्राइवर था। इसके अलावा एक व्यक्ति सद्दाम पुत्र इशाक गंभीर रूप से घायल हैं। घायल व्यक्ति का नेरवा के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां पर उसकी हालत स्थिर है। मामला दर्ज हो चुका है। मामला पिकअप मालिक मस्त राम पुत्र लाल सिंह के बयान पर PS नेरवा में दर्ज किया है। मामले की जांच ASI संजय कुमार IO PS नेरवा कर रहे हैं।