हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के समलेच के पास एक अनियंत्रित टैंकर ने दूसरी दिशा से आ रहे चार वाहनों को टक्कर मारदी। इस घटना के बाद कार चालक मौके पर फरार हो गया। लेकिन यह बहुत खुशी की बात रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस दौरान वाहन चालक बाल-बाल बच गए। यह घटना बुधवार को सुबह हुई, जब सोलन की ओर से जा रही दो पिकअप व दो कारों ने समलेच ही क्रॉस किया था कि कुम्हारहट्टी की ओर से आ रहे एक तेज रफ़्तार टैंकर ने इन सभी वाहनों कारो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया। एनएचआईए ने टनल की ओर जाने वाली लेन को बंद किया हुआ था। इसके कारण बाईपास की लेन से दोनों ओर वाहन चले हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.