हाईवे पर ट्रकों से डीजल व अन्य सामान चोरी करने वाले गैंग के तीन लोगों को पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक आरोपी नाबालिग है, उसे बाल सुधार गृह भेजा हैं। अन्य दो को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया। आरोपियों के पास से चोरी के डीजल, एक कार, एक बाइक व चाकू बरामद किया गया हैै।
आरोपियों की पहचान खोराबार के बेलवार निवासी गोलू निषाद व सोनवे ढोलबजवा निवासी राकेश गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक, सोनबरसा चौकी प्रभारी मदन मोहन मिश्रा की टीम को मुखबिर के जरिए बुधवार रात सूचना मिली कि हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल और अन्य सामान चोरी करने वाले गैंग के लोग रामपुर के पास चोरी करने जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को पकड़ लिया,लेकिन एक आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। इनके पास से चार गैलन में लगभग 160 लीटर डीजल, दो चाकू, एक पेचकस, प्लास्टिक का पाइप, एक कार व एक बाइक बरामद हुई है।