देश में 24 घंटे में 16,561 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण दर बढ़कर 5.44 फीसदी हो गई।शुक्रवार सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 18,053 लोग कोरोना से ठीक हो गए। देश में अब एक्टिव केस घटकर 1,23,535 हो गए हैं। नए केस को मिलाकर देश में अब तक कोरोना से कुल 4,42,23,557 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि बीते 24 घंटे में 49 लोगो की जान गई और कुल मौतें बढ़कर 5,26,928 हो गई है। गत 24 घंटे में केरल में सर्वाधिक 10 मौतें हुई हैं। एक्टिव केसों की मौजूदा संख्या कुल कोविड संक्रमितों की 0.28 फीसदी है। जबकि कोविड से ठीक होने वालों की संख्या प्रतिशत 98.53 फीसदी है। गत 24 घंटों में एक्टिव केस में 1,541 की कमी आई है।