उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को जिला कारागार के नौ कैदी समेत कुल 11 नए संक्रमित मिले हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके रावत ने बताया कि जिले में 11 नए संक्रमितो के मामले सामने आए हैं। जिसमें नौ जिला कारागार व एक इंगोहटा व शहर में एक संक्रमित मिला है।

जिससे जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। एक्टिव कर दिया गया है। वहीं जेल सुपरइंटेंडेंट अनिल कुमार गौतम का कहना है कि जो नौ लोग संक्रमित मिले हैं उसमें दो लोग रिहा हो चुके हैं। संक्रमितों को आइसोलेट किया गया है। कैदियों से मिलने-जुलने वाले लोगों का मिलान उन लोगों से किया जा रहा है जिन्हें टीका लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.