हरियाणा के रोहतक में एलपीएस बोसार्ड और डीजीवी पब्लिक स्कूल की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 4 हजार विद्यार्थियों ने 2022 मीटर तिरंगा लेकर मानव सांकल बनाई। इसमें निजी व सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह आठ बजे मानसरोवर पार्क से हुआ और यह पावर हाउस चौक पर राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के तहत 2022 मीटर लंबे तिरंगे के साथ छात्रों ने मानव सांकल बनाई। इसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार और पुलिस कप्तान उदय मीना रहे और विशेष अतिथि के रूप में एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन, नगर निगम कमिश्नर डॉ. नरहरि बांगड़, महामंडलेश्वर कपिलपुरी, महामंडलेश्वर कर्णपुरी, एसडीएम राकेश कुमार शामिल हुए।प्रतिभागियों में जोश बनाए रखने के लिए मानसरोवर पार्क से पावर हाउस चौक के बीच पांच जगह मंच स्थापित किए गए। यहां कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं, संत समाज व आम जन विशेष रूप से शामिल होकर देशभक्ति की अलख जगाई। इसमें एएमएस एकेडमी, रेजा बाए ललिता का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.