उत्तराखंड: चौकी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर पुलिस ने कुंजा ग्रांट के पास चेकिग के दौरान पशु मांस के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपित के पास से 40 किलो मांस बरामद कर उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस आरोपित को आज न्यायालय में पेश करेगी।
अवैध मांस की बिक्री करने वाले व्यक्तियो की रोकथाम व तस्करों की धरपकड़ के लिए कोतवाल ने पुलिस टीम गठित कर जगह-जगह चेकिग कराई। बुधवार को चौकी प्रभारी कुल्हाल अवैध मांस की बिक्री करने वाले व्यक्तियों की के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कुन्जा के पास चेकिग शुरू की। इसी दौरान पुलिस को एक युवक प्लास्टिक का कट्टा लेकर आता दिखाई दिया, जो पुलिस चेकिग देखकर ठिठका तो शक के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से मांस बरामद हुआ। पुलिस ने मांस भैंस पशु का होने के शक में आरोपित इल्ताफ पुत्र अब्दुल वहीद निवासी कुंजा ग्रांट विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से बरामद मांस का पशु हरबर्टपुर द्वारा आकर उक्त बरामद मांस को भैंस पशु का होना बताया गया उक्त संबंध में एक लिखित रिपोर्ट दी गई तथा परीक्षण हेतु अलग से नमूना लिया गया उक्त व्यक्ति के विरुद्ध चौकी कुल्हाल थाना विकासनगर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है गिरफ्तार व्यक्ति को को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
आरोपित के खिलाफ उत्तराखंड पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार आरोपित को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपित के गोकशी में शामिल होने व अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है। भैंस का मांस कहां से लेकर आया इसकी भी पूछताछ की गई है।
पुलिस टीम
1-si संदीप चौहान
I/c कुल्हाल कोतवाली विकासनगर
2-कांस्टेबल 1453 सुरेश रावत
3- कॉन्स्टेबल 412अनिल सलार