पांवटा साहिब के तरूवाला रोड स्थित स्मार्ट स्कूल में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की। भगवान श्रीकृष्ण व राधा का रूप धारण कर एक से बढ़ कर एक झांकी प्रस्तुत की। झूला-झूलने का आनन्द लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। ‘मईया यशोदा ये तेरा कन्हैया, ‘यशोमती मईया से बोले नंदलाला व ‘श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम आदि गीतों पर नृत्य को खूब सराहा गया।
स्कूल प्रधानाचार्य मीनाक्षी व मुख्य प्रबंधक मोहम्मद इरफान द्वारा विद्यार्थियो को समानित किया गया।कार्यक्रम में सभी का भाग लेने की सराहना की।
स्कूल प्रबंधक मोहम्मद इरफान ने कहा की हम आगे भी इसी तरह सभी कार्यक्रम करते रहेंगे।