सबसे तेज़ ख़बर/पांवटा साहिब
सिरमौर: अंडर 19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता वर्ष 2022 का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली में किया गया।इसमें कई टीमों ने प्रतिभाग किया। बॉलीवाल खेल में फाइनल मुकाबला रोचकपूर्ण हुआ। इसमें सीनियर वर्ग (अंडर- 19 ) में बॉयज सीनियर सेकेंडरी तारुवाला टीम और मिशन स्कूल के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें तारु वाला स्कूल अपने शानदार प्रदर्शन से विजयी रहा।और मिशन पब्लिक स्कूल रनरअप रहा।
जिसमे कई खेलकूद प्रतियोगिताएं रखी गई ।जैसे खो खो , कबड्डी,क्रिकेट ,वॉलीबाल ,बैडमिंटन ,रेस आदि प्रतियोगिता खेली गई।