
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर एक युवती के खाते से शातिर व्यक्ति ने ₹35000 ऑनलाइन ठग लिए। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करा कर आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है मिली जानकारी के अनुसार रायसेन क्षेत्र की एक युवती को शातिर व्यक्ति ने फोन कॉल के जरिए बिजली बिल अपडेट नहीं होने की बात कह कर उसे बिजली बिल भरने के लिए कहा युवती ने जब कहा कि बिजली का बिल ऑनलाइन भर दिया गया है तो शातिर व्यक्ति ने बिल शो नहीं होने की बात की ऐसे में शातिर ने युवती को एक लिंक भेजा और युवती ने उस शातिर के कहने पर लिंक पर ओके कर दिया नेट बैंकिंग प्रोसेस में कुछ प्रोब्लम आ रही थी उसके बाद इस लिंक में युवती से एटीएम कार्ड डिटेल भरने को कहा इस दौरान टीम व्यूअर भी डाउनलोड करवाया था, जिसके चलते उस शातिर व्यक्ति ने युवती की एटीएम की डिटेल ले ली युवती ने जैसे ही एटीएम की डिटेल भरी कुछ ही देर में उसके खाते से ₹35000 कटने का मैसेज आया जिससे परेशान होकर युवती ने कुल्लू के सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई हैं सदर थाना पुलिस ने इस मामले को साइबर सेल को फॉरवर्ड कर दिया है पुलिस के अनुसार जल्द ही इस मामले में खाते से निकाले गए पैसों को वापस लाने का प्रयास किया जाएगा और दोषी को भी उसके किए की सजा दी जाएगी।